मुजफ्फरपुर, मई 18 -- देवरियाकोठी। विशुनपुर सरैया चौक पर रविवार को दो युवकों ने बाइक सवार दंपती के साथ मारपीट की। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लखनौरी निवासी जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपित दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी और बच्चे के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों युवक बाइक रोकवा कर मारपीट की। दोनों युवक धरफरी और लखनौर का है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...