मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव स्थित मस्तराम पुल के नीचे सोमवार को पानी में डूबने से देवारी महतो (52) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मुखिया कुंदन कुमार ने बताया कि देवारी महतो पुल की तरफ फसल देखने गए थे। इसी बीच पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से मौत हो गई। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...