उत्तरकाशी, सितम्बर 16 -- रुद्रेश्वर महादेव मंदिर देवराणा के लिए पैदल ट्रेक मार्ग बनाने का काम शुरू हो गया है। 35 लाख की लागत से बनने वाले करीब दो किमी पैदल ट्रेक मार्ग का जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल और ग्राम प्रधान रीना बहुगुणा ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। बता दें कि देवरणा रुद्रेश्वर महादेव मंदिर 65 गांव के आस्था का प्रतीक है और आषाढ़ माह में यहां मेला आयोजित होता है जिसे अब राजकीय मेला घोषित किया गया है। लेकिन देवराणा क्षेत्र विकास की दृष्टि में बहुत पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। ग्राम्य विकास कृषि एवं कृषक कल्याण सैनिक कल्याण उत्तराखंड सरकार से 35 लाख रुपये से स्वीकृत योजना के तहत पैदल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इसके अलावा मेरी सड़क मेरा गांव की योजना के अंतर्गत 89.48 लाख की लागत से स्वीकृत मोटर मार्ग का भी शिलान्यास हो...