चमोली, नवम्बर 14 -- नगर पंचायत थराली के देवराड़ा पैदल मुख्य मार्ग पर सुबह एक भालू दिखने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वन पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार की अउभ स्कूली बच्चों ने भालू देखा। शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को सतर्क किया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू जंगल की ओर भाग चुका था। सरपंच ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है। उन्होंनेग्रामीणों से अपील की है कि अकेले जंगल में जाने से बचें और कृषि कार्य या अन्य कार्यों के लिए समूह में ही जाएं। प्रशासन ने सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है। बद्रीनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकार मनोज देवराड़ी ने बताया कि थराली क्षेत्र के अन्य स्थानों से भी भालू के गांव एवं आबादी में घूमने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी स्थानों पर वन विभाग की टीम गस्त कर रही है। रात...