बरेली, नवम्बर 10 -- आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया वीडियो, सास पर लगाए हैं कई आरोप बहेड़ी, संवाददाता। पत्नी से कहासुनी के बाद एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया है जो वायरल हो गया है। इसमें उसने अपनी सास पर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवरनिया कस्बे के मोहल्ला शाहबाद निवासी गोपाल (22) ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। खुदकुशी करने से पहले उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या से पहले एक युवक ने एक वीडियो बनया है जो अब सोशल मीडिया में ...