टिहरी, मई 13 -- देवप्रयाग नगर के मेन मार्केट स्थित पुराने अस्पताल व बस्ती में बीते सोमवार देर रात जंगली भालू के घुसने से हड़कंप मच गया। लोगों के काफी शोर करने के बाद भालू अलकनंदा नदी किनारे की ओर भाग निकला। सोमवार रात तहसील मार्ग से जंगली भालू नगर में पहुंच गया। वन विभाग चौकी से महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर जंगली भालू के पहुंचने से लोग दहशत में आ गए। मेन मार्केट निवासी अशोक ठाकुर ने बताया कि, करीब 11 बजे उनके परिजनों को घर के पास भालू घूमता दिखाई दिया। जिससे सभी दहशत में आ गए। इससे पहले भालू घनी बस्ती की ओर जाता, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर भालू पुराने अस्पताल के भवन से होता नदी की ओर भाग निकला। नगर वासियों के अनुसार उन्होंने वन विभाग को काफी फोन किये मगर वहां किसी ने फोन रीसीव नहीं किए। जिस पर लोगों में काफी रोष भी बना है। इससे नग...