टिहरी, अगस्त 1 -- देवप्रयाग के पौड़ी जिला स्थित वार्ड चार के बाह बाजार निवासी पेयजल संकट का सामना करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने सांसद अनिल बलूनी को इस बाबत पत्र भेजकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। बाह बाजार निवासियों के अनुसार उन्हें कई दिनों तक पानी नहीं मिल पाता है। जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। बाह बाजार को दीवानी गाड़ व धनेश्वर गदेरे से जलापूर्ति होती है। पेयजल आपूर्ति स्थल पर कोई फिल्टर व्यवस्था नहीं है। इससे पाइपलाइनों में अक्सर कचरा भर जाता है व पानी पीने योग्य नहीं रहता। हाल ही में पहाड़ी दरकने के कारण बाह बाजार में पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे उसमें पानी नहीं भर रहा है। इस कारण भी पानी की उचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। निवासियों ने सांसद से जल संस्थान को इस संबंध में निर्देशित करने का आग्रह ...