नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली/पौड़ी, संवाददाता। पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर मंगलवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दिल्ली में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। कोट ब्लॉक के फुलण गांव के मूल निवासी सूरज भट्ट दिल्ली के ओम विहार उत्तम नगर में रहते हैं। वहां वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। सोमवार देर शाम वह पत्नी पूनम देवी, बहन प्रियंका, पूजा व ममेरी बहन रेनू के साथ कार से गांव के लिए निकले। मंगलवार सुबह पौने आठ बजे पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर किनगोडीधार व गडेरा के बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद पुलिस ने पांचों घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी भेजा। यहां गंभीर रूप से घायल पूनम देवी को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट रेफर किया।

हिंदी हिन्दु...