गिरडीह, मई 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए। घटना में घायल बासुदेव साव 45 वर्ष, दसरथ साव 38 वर्ष, क्रान्ति कुमारी 17 वर्ष, वीरेंद्र साव 40 वर्ष, विजय कुमार साव 34 वर्ष, नरेश साव 39 वर्ष, चमेली देवी 60 वर्ष, गोविंद साव 66 वर्ष घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वीरेंद्र साव 40 व बासुदेव साव 45 को गिरिडीह रेफर कर दिया। इस संबंध में एक पक्ष के बासुदेव साव ने बताया कि अपनी खरीदी जमीन पर घर बना रहे थे। इसी क्रम में नरेश साव, वीरेंद्र साव व उसके परिवार के सदस्यों ने अचानक ईंट, पत्थर, लाठी, टांगी, कुदाल आदि से हमला...