सहरसा, फरवरी 16 -- कहरा, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्य के कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग द्वारा देबना में 26 फ़रवरी को एक दिवसीय वाणेश्वर महोत्सव आयोजित की जाएगी। सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि वाणेश्वर महोत्सव के आयोजन के लिए इस वर्ष सात लाख रुपए आवंटन हुआ है। उनके द्वारा महोत्सव में प्रोग्राम की रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिया। महोत्सव मे सारेगामा के गायक जय झा के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। महोत्सव मे क्षेत्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक भी अपना प्रस्तुति देंगे। बैठक में बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, स्थानीय मुखिया ललन कुमार यादव, बनगांव उत्तरी के पूर्व मुखिया धनंजय कुमार झा, राहुल बिलटू, देवानंद झा, सुरेश झा,विद्याकर झा, बचन झा, उपेन्द्र झा, योगेन्द्र झा, ललित झा, सुमन झा, रोहित झा, शं...