विकासनगर, जनवरी 29 -- त्यूणी, संवाददाता। चकराता वन प्रभाग में कनासर रेंज की बुधेर वीट में वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान देवदार के स्लीपरों से भरा एक लोडर वाहन सीज किया है। वाहन मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज में दो साल पहले बड़े पैमाने पर अवैध कटान का मामला सामने आया था। तब वन क्षेत्राधिकारी सहित आठ वन कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके लकड़ी तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उप प्रभागीय वनाधिकारी कालसी राजीव नौटियाल के नेतृत्व में मगंलवार रात हिमाचल सीमा पर मीनस पुल के आसपास विभागीय टीम अवैध रेता बजरी खनन करने वालों को पकड़ने जा रही थी। इसी दौरान बायला गांव के नजदीक पिकअप वाहन में अवैध स्लीपर रखे जाने की सूचना मिली। टीम ने वाहन का पीछा किया। वन विभाग की ट...