चम्पावत, अगस्त 6 -- लोहाघाट। फोर्ती के ग्रामीणों ने गांव के पैदल मार्ग निर्माण के दौरान देवदार के हरे पेड़ काटने और निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस संबंध उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। बुधवार को फोर्ती के ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष महेश सुतेड़ी ने एसडीएम नीतू डांगर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि फोर्ती में मंडी परिषद 60 लाख रुपये से डेढ़ किमी लंबी सड़क का निर्माण कर रही है। कहा कि सड़क निर्माण के दौरान देवदार के हरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पेड़ लगाने की बात कर रही है। वहीं हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य मानकों के अनुसार करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...