उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- अपर यमुना वन प्रभाग उत्तरकाशी की टीम ने मंगलवार को देवदार की प्रकाष्ठ की तस्करी कर रहे एक वाहन को सीज किया है। वहीं घटना से वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम दबिश दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर यमुना प्रभाग बड़कोट में प्रभागीय वनाधिकारी रविंद्र पुंडीर के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार रात्रि को लगभग साढे 8 बजे वन विभाग की रात्रि गश्त टीम ने बड़कोट पोंटी मोटर मार्ग पर पोंटी पुल के निकट एक संदिग्ध वाहन को रोका। जिससे वन कर्मियों को वाहन की चेकिंग के दौरान विभिन्न नाप के देवदार के अवैध प्रकाष्ठ मिले। उक्त वाहन एवं प्रकाष्ठ को विभागीय कब्जे में ले लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा ने बताया कि अभियुक्त ...