पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- पिथौरागढ़। देवत में पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने रॉक वायर ट्रीटमेंट की मांग उठाई। गुरुवार को स्थानीय मनीषा ने बताया कि गांव के लोग दशहत मे जी रहे हैं।कई सालो से पहाड़ी टूटकर बोल्डर गांव में पहुंच रहे हैं। एक दिन पूर्व बोल्डर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी।पूर्व में भी कई बार प्रशासन से पहाड़ी के स्थायी ट्रीटमेंट की मांग की गई लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ग्रामीणों ने देवत में पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने रॉक वायर ट्रीटमेंट की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...