कोटद्वार, जून 2 -- रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कलीगाड में भूम्या देवता पूजन कार्यक्रम छह से आठ जून तक आयोजित किया जायेगा। सोमवार को यह जानकारी देते हुए आयोजक हरिकृष्ण लखेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छह व सात जून को सुबह पूजन व दुर्गापाठ होगा। आठ जून को पूजा के बाद देवता की मूर्ति का अभिषेक किया जायेगा। तत्पश्चात जागर और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रवासी गांव में पहुंचने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...