बरेली, अगस्त 11 -- भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे किनारे बने नाले के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि देवचरा में बरेली-बदायूं रोड किनारे चाट आदि के ठेले लगाने वाले दुकानदारों ने शनिवार शाम एक युवक को शराब के नशे में घूमते देखा था। कुछ दुकानदारों ने युवक को नशे में देखकर उसका नाम पता जानने का प्रयास किया तो वह बहेड़ी बता पाया, इसके बाद वह बेहोश हो गया। वह स्टेट बैंक के सामने मझले की टाल के सामने नाले के पास लेट गया। रात भर वह नाले के किनारे पड़ा रहा। रविवार सुबह लोगों ने उसे मृत पड़ा पाया, उसके पैर नाले में लटके हुए थे। युवक नीले रंग की जींस, कत्थई रंग की चैक शर्ट पहने हुए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...