देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के संकरी गांव में एक वृद्ध व्यक्ति को अज्ञात बाइक चालक ने सड़क पर धक्का मार दिया। घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। घायल वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। घायल जगदेव दास के पुत्र शंकर दास ने बताया कि उनके पिता पैदल सड़क पर चल रहे थे, तभी एक बाइक चालक ने धक्का दिया व बाइक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की सूचना जसीडीह थाना में दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...