देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। देवघर जिले में 500 बेड का जिला अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी द्वारा 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए अपर समाहर्ता को पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से 500 बेड वाले जिला अस्पताल निर्माण के लिए शहर के नजदीक किसी भी जगह पर 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ताकि वहां पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को वहां पहुंचने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज देवघर सहित दुमका, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा सहित सीमावर्ती बिहार प्रांत के कई जिले के लोग भी इलाज कराने के उद्देश्य से देवघर सदर अस्पताल पहुंचते हैं। वर्तमान में सदर अस्पताल में सुविधाओं की काफी कम...