देवघर, अक्टूबर 22 -- देवघर। साइबर अपराधियों का नेटवर्क लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्र के तीन लोगों से एक बार फिर 1.06 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ितों ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलापुर गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाले पैसे का इंतजार कर रही थी, जो इस बार नहीं आया। योजना से संबंधित जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल से नंबर लेकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उस समय कॉल नहीं लगा। कुछ देर बाद एक अज्ञात युवक ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए फोन किया और कहा कि आपके खाते में तकनीकी गड़बड़ी है। उसने कागजात और अन्य निजी जानकारी फिर से साझा करने कहा। कुछ समय बाद महिला के खाते से 56 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गई। वहीं जसीडीह थाना ...