दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में देवघर ने साहिबगंज को 225 रनों से पराजित किया l स्थानीय ए टीम क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इस प्रतियोगिता में देवघर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l घने कोहरे के कारण मैच थोड़ी देर से प्रारंभ हुआ इस कारण मैच को 50 ओवर के जगह पर 48 ओवर का अंपायरों ने निर्धारित किया l देवघर के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और 48 ओवर में 348 रन का विशाल स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया l देवघर की ओर से उत्कर्ष नयन ने 93 गेंद पर 12 चौके और चार चक्के की मदद से शानदार 102 रन बनाए जबकि सुधांशु मंडल ने 84 गेंद पर 84 रन बनाए। जिसमें 14 चौक भी शामिल थे और अंत में सूरज दुबे ने 40 गेंद पर तेज...