देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बैद्यनाथपुर से लीला मंदिर मंदिर तक मंगलवार को भीषण जाम लगने से आमलोगों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम करीब दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 20 मिनट तक सड़क पूरी तरह से जाम रही। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों लोग सड़क पर फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाम बैद्यनाथपुर से लेकर आगे लगभग दो किलोमीटर तक था। गर्मी, धूप और धूल भरी सड़क पर यात्री घंटों तक परेशान रहे। कई स्कूली वाहन, एम्बुलेंस और ऑफिस जाने वाले लोग भी जाम में फंस गए, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने और वाहनों के गलत दिशा में चलने, सड़क किनारे जहां तहां दुकान लगा देने व जहां-तहां गाड़ी रोककर दुकानों में समान खरीदने...