सहरसा, जुलाई 16 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। देवघर जाने के लिए कोसीवासियों को 17 जुलाई से एक और ट्रेन मिल जाएगी। जिससे सावन मास में बाबानगरी जाना और आना आसान हो जाएगा। सरायगढ़ से सहरसा होते देवघर के लिए श्रावणी स्पेशल मेमू ट्रेन(05517) 19 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। वहीं देवघर से भागलपुर, सहरसा होते सरायगढ़ के लिए ट्रेन(05518) 20 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन सरायगढ़ से देर रात 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे देवघर पहुंचेगी। देवघर से ट्रेन सुबह 9.20 बजे खुलेगी और सरायगढ़ देर रात 11 बजे पहुंचेगी। देवघर जाने में ट्रेन रात 1.20 बजे और वापस लौटने में रात 8.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन का सहरसा में ठहराव दोनों तरफ से दस-दस मिनट के लिए दिया गया है। ट्रेन का सफर सरायगढ़ से देवघर जाने में साढ़े नौ घंटे और में 7 घंटे 40 मिनट मे...