गाजीपुर, जुलाई 14 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। सावन में बिहार के बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए सैकड़ों कावरियों का जत्था सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से डाउन की ब्रम्हपुत्र मेल और फरक्का एक्सप्रेस में सवार होकर रवाना हुए। सड़कों पर गेरूआ वस्त्र धारण किए कावरिया बोल बम का जयघोष करते हाथ में झंडा व कंधे पर जल से भरा कावर लिए बाबा धाम देवघर की यात्रा पर आगे बढ़ते रहे। स्टेशन पर कावरियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान स्टेशन पर भ्रमण कर श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक ट्रेनों में सवार होने के लिए अपील करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...