देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पंजीकृत सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। संगठन की आमसभा-सह-चुनाव 6 जुलाई रविवार को किया जाएगा। चुनाव बैद्यनाथ गार्डन, बंपास टाउन, देवघर में पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 4 बजे तक होगा। मतदान समापन के पश्चात संध्या 5 बजे चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। आमसभा-सह-चुनाव कुल 21 पदों के लिए प्रक्रिया संपन्न होगी। उनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे 6 प्रमुख पदों का चुनाव होगा। इसके अतिरिक्त, 15 मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य भी चुने जाएंगे। नव-निर्वाचित समिति का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक निर्धारित होगा। केवल पात्र सदस्य ही होंगे शामिल : चुनाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, केवल वह सदस्य ही मतदान और...