कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन तथा कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल के खेल मैदान में देवघर और कोडरमा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। निर्धारित 45-45 मिनट के खेल के दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और मैच 2-2 गोल से समाप्त हुआ। निर्णायक परिणाम के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें देवघर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-3 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ देवघर की टीम टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश कर गई। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल भावना और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी पूरे जोश के साथ दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...