देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का आगमन सोमवार को देवघर एयरपोर्ट पर हुआ। इस दौरान देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल का स्वागत एसपी, डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने पुष्पगुच्छ देकर किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा और अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। बता दें कि एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार देवघर पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...