देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। एम्स देवघर के गवर्निंग बॉडी की चौथी मीटिंग शुक्रवार को हुई। गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में शामिल होने के लिए जहां लोहरदगा सांसद सह देवघर एम्स के गवर्निंग बॉडी सदस्य सुखदेव भगत देवघर पहुंचे। वहीं सांसद सह देवघर एम्स के गवर्निंग बॉडी सदस्य डॉ. निशिकांत दुबे और प्रदीप वर्मा भी ऑन-लाईन जुड़े। एम्स देवघर के अध्यक्ष एन के अरोड़ा, देवघर एम्स के डायरेक्टर प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय सहित अन्य आलाधिकारी की उपस्थिति में बैठक में देवघर एम्स की बेहतरी और यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण लिए गए। गवर्निंग बॉडी की चौथी मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर जानकारी साझा करते हुए भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर हाल में देवघर एम्स में 75 ...