देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि एसपी सौरभ ने सोमवार को 13 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। इसमें जिले के छह थानों के नये थानेदार भी शामिल हैं। सूची में इंस्पेक्टर से लेकर एएसआई तक का नाम शामिल है। जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल को मधुपुर थाना प्रभारी के पद से हटाकर साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है। वहीं एसआई संतोष कुमार गुप्ता को पुलिस निरीक्षक कार्यालय पालोजोरी अंचल से हटाकर थाना प्रभारी मधुपुर के रूप में नियुक्त किया गया है। साईबर थाना में कार्यरत एसआई प्रभात कुमार को रिखिया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसआई रोहित दांगी को देवीपुर थाना से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी सोनारायठाढ़ी बनाया गया है। इसी तरह मधुपुर थाना के एसआई दीपक कुमार साह को सारठ थाना प्रभारी बनाया गया है। मारगोमुंडा थाना के जेए...