देवघर, जुलाई 29 -- - पटना, पश्चिमी चंपारण, गया, वैशाली, मोहनपुर निवासी की मौत - सोनरा, परैया, गयाजी, बिहार निवासी पत्नी की मौत, पति बचा - 23 श्रद्धालु घायल, 13 गंभीर, एम्स, सदर अस्पताल में इलाज - श्रद्धालुओं से भरी बस, गैस सिलेंडर लोड ट्रक से टकरा गयी - देवघर-हंसडीहा रोड पर मोहनपुर के जमुनिया की घटना - देवघर से यात्री बस से श्रद्धालु जा रहे थे बासुकीनाथ राकेश कर्म्हे, देवघर राजकीय श्रावणी मेला-2025 के 19वें दिन नाग पंचमी के दिन मंगलवार को एक यात्री बस चालक की झपकी ने अपने साथ पांच श्रद्धालुओं की भी जानें ले ली। देवघर-हंसडीहा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप श्रद्धालुओं से भरी बस व गैस सिलेंडर लोड ट्रक के बीच भीषण टक्कर में बस सवार पांच श्रद्धालु सहित बस चालक की मौत हो गई। वहीं हादसे में 23 श्रद्धालु घायल भी हो गए ह...