गिरडीह, जनवरी 23 -- सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार को सरिया के देवकी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन ए एस आई झारखंड चेप्टर गिरिडीह सीटी डीएच एस, आई एम ए गिरिडिह के तत्वाधान में किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसके लिए डीटीओ संतोष कुमार भी शामिल रहे। इस शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ जिसमें कई युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने भी अपना रक्तदान किया। आयोजन स्थल पर विधायक नागेन्द्र महतो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रक्तदान करने वालों को गिरिडीह डीटीओ संतोष कुमार ने हेलमेट प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ. सुहैल अख्तर, डॉ. मोहम्मद आजाद, डॉ. निकिता गुप्ता, डॉ. राजेश सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...