रुद्रपुर, मई 19 -- सितारगंज। जांच टीम को सोमवार को देवकली का आयुष्मान आरोग्य केंद्र बंद मिला। जांच टीम ने संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से बात की, इसके बाद भी एक घंटे तक वह आरोग्य केंद्र नहीं पहुंचे। जबकि पूरनगढ़, सिद्धा, बलखेड़ा केंद्र खुले मिले। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल के अनुसार, अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। टीम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ. कविंद्र पांगती, डॉ. पूजा, भागपत सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...