हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्राचीन श्री राम मंदिर में देवउठनी एकादशी पर मुरादाबाद से आए भजन गायक करण कपूर और दिव्या शर्मा ने कीर्तन की हैं रात, बाबा आज ठाणे आनो है... और श्याम जयंती आयी सबका मन हर्षाया है... जैसे भजनों से समां बांध दिया। श्याम बाबा को इस अवसर पर छप्पन भोग और 21 किलो मिल्क केक का विशेष भोग लगाया गया। खाटू श्याम जी के सैकड़ों भक्तों ने देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर बाबा के दर्शन किए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। शनिवार को मंदिर के महंत पंडित विवेक शर्मा के नेतृत्व में सुबह 9 बजे एक भव्य निशान यात्रा प्राचीन देवी मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बाजार का भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुंची। भक्तों ने निशान समर्पित कर बाबा को नमन किया, जिसके बाद सभी ने खाटू के प्रसिद्ध कढ़ी-कचौड़ी प्रसाद का आनंद लिया। शाम को मंदिर...