मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को देवउठनी एकादशी पर्व आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया। देवोत्थान एवं तुलसी विवाह को लेकर उत्सव सा माहौल रहा। कई श्रद्धालुओं ने एकादशी व्रत में भी रहे। भगवान विष्णु के चार महीने के योग निद्रा से जगने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले देवउठनी एकादशी को लेकर सुबह से घरों में तैयारी शुरू हो गयी। शाम होने पर घरों के आंगन में रंगोली बनाए गये। गन्ने से मंडप बनाकर भगवान विष्णु की मूर्ति रखकर धूप-दीप जलाकर विधि विधान से पूजा की गयी। लोगों ने उठो देव, जागो देव के मंत्रों एवं शंख ध्वनि के बीच मंडप की परिक्रमा एवं पूजाकर सुख-समृद्धि की कामना की। देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह की परंपरा को लेकर उत्सव सा माहौल रहा। कई घरों एवं मंदिरों में भगवान विष्णु के एक स्वरूप शालिग्राम संग तुलसी की विव...