कटिहार, मई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट विशेष, इंटर कम्पार्टमेंटल, माध्यमिक विशेष और माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा 2 मई से 13 मई तक दो पालियों में आयोजित होगी। इस दौरान छात्रों को समय पालन और अनुशासन का कड़ाई से पालन करना होगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र महेश्वरी अकैडमी, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय तथा हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय बनाये गये हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी तथा राजकीय कृत उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड को केंद्र बनाया गया है। देर से पहुंचने वाले को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति न...