मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के दरियाबाद नहर के पास गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मृतक युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय राहुल निवासी भयारी कल्याणपुर थाना रामपुर बेलौली के रूप में किया गया। उधर सलाहाबाद मोड़ के पास एक 40 वर्षीय युवक का शव लावारिश हालत में पाया गया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त कासिमाबाद के बढ़ईपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में किया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...