जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जौनपुर। ठंड एवं शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गुरुवार की शाम को रोडवेज परिसर में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरने के लिए उपस्थित जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए तथा ठंड से बचाव के लिए गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं, सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कहा कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा एवं समय-समय पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...