किशनगंज, अगस्त 20 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर में मंगलवार को दिन भर कड़ी धूप की वजह से भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा। हालांकि शाम 7 बजे रिमझिम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम ठंडा हो गया। वहीं पिछले दो दिनों से कड़ी धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे हैं। मंगलवार को भी दोपहर होते होते धूप इतनी तल्ख हो गयी कि लोगों को धूप में निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से सड़कें भी सुनसान रही। भीषण गर्मी की वजह से बाजार पर भी असर देखा गया। दुकानों में खरीददारी को लेकर भीड़ कम दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...