शामली, दिसम्बर 9 -- मंगलवार देर शाम में शहर में गन्ना वाहनों की अधिकता के चलते भीषण जाम लग गया। किसानों को शुगर मिल गेट पर मिलने वाले टॉपन में देरी होने पर जाम लगा है। गन्ने के जाम के झाम के कारण वाहन चालकों और शहर के लोगों को भारी परेशनियों का सामना करना पडा। मंगलवार को अपर दोआब शुगर मिल में किसानों को मिलने वाले टॉकन में देरी हुई, जिसके बाद किसानों के वाहनों की शुगर मिल गेट पर लंबी लंबी लाईने लग गई। जिसके बाद गन्ना वाहनों की लाईने मिल गेट से प्रारंभ होकर अग्रसेन पार्क, वर्मा मार्किट तक लाईने लग गई और भीषण जाम की समस्या पैदा हो गई। जाम लगने से वाहन चालकों को भी आने जाने के लिए रास्ता नही मिल सका। जिस कारण जाम में फंसे लोग अपने गणत्वयों की ओर देरी से पहुंचे। वही जाम लगने से का असर शहर के दुकानदारों के व्यापार पर भी पडा। शाम को खरीदारी करन...