पाकुड़, अगस्त 5 -- महेशपुर। एक संवाददाता पवित्र श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार की रात को शिवलिंग का रुद्राभिषेक किए जाने की पुरानी परंपरानुसार विगत सोमवार देर रात को पुरोहित ललित तिवारी ने यजमान इंद्रजीत भगत, चंदन पंडित तथा मीनू भगत के द्वारा कराए गए रुद्राभिषेक कार्य को संपन्न कराया। पवित्र श्रावण मास में रुद्राभिषेक करने को लेकर मान्यता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। साथ ही संबंधित यजमान अपनी मनोवांछित कामना की पूर्ति करने तथा पूर्ति हो जाने पर शिवलिंग का विधि-विधान पूर्वक रुद्राभिषेक करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...