कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- सैनी (कौशाम्बी), संवाददाता। जिले में गुरुवार की रात करीब नौ बजे के बाद अलग अलग हादसे में दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। सैनी थाना के निदुरा (मलाका) निवासी 25 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र सत्यनारायण ने सैनी में अपनी दुकान खोल रखी है। वह गुरुवार की रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर नहर के रास्ते घर जा रहा था। राम गंगा नहर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दिया। दुर्घटना में सुनील की मौत हो गई। इसी तरह करारी के मेयौहर गांव के सामने बाइक सवार को रात करीब साढ़े 9 बजे ट्रक ने टक्कर मार दिया हादसे में एक युवक जितेंद्र की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...