हरिद्वार, सितम्बर 13 -- मौसम का मिजाज अचानक बदलने से शुक्रवार देररात बिजली के तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इससे बाजारों में मलबा आने तथा सड़कों पर जलभराव होने से आम लोगों और दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी। विष्णु घाट बाजार, ब्रह्मपुरी मार्ग पर मलबा आने से लोग परेशान रहे। हाईवे के निकट सर्विस लेन और अन्य मार्गों पर भी पानी जमा हो गया। बारिश से विष्णुघाट बाजार में भारी मात्रा में मलबा आने से यात्रियों और व्यापारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार सुबह नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...