मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर। दिनभर धूप और उमस से बेचैन रहे लोगों को सोमवार की देर रात हुई बारिश ने राहत दी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देर रात में करीब तीन मिमी तक बारिश दर्ज की गई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार अगले 24 घंटे में जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...