झांसी, दिसम्बर 17 -- मंगलवार की देर रात एसएसपी ने तीन थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। जनपद के बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय का स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासित, निष्पक्ष एवं जनसहयोगपूर्ण पुलिसिंग के लिए पहचाने जाने वाले तुलसीराम पाण्डेय के स्थानांतरण से आमजन में भावनात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। प्राप्त आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव थाना प्रेमनगर से स्थानांतरित होकर, थाना नवाबाद भेजे गए, थाना प्रभारी के स्थान पर नवाबाद से सख्त कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी जे.पी. पाल को बबीना थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, तुलसीराम पाण्डेय को थाना प्रेमनगर की कमान सौंपी गई है। जे.पी. पाल की तैनाती से क्षेत्र में कानून-व...