भदोही, सितम्बर 7 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में शनिवार की देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान कुल 155 प्रतिमाओं का विसर्जन रात तक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि जिलों तहसीलों भदोही, औराई तथा ज्ञानपुर के सभी नौ थाना क्षेत्रों में शनिवार को दोपहर बाद से लेकर देर रात 12 बजे के बाद तक कुल 155 प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल सम्पन्न कराया गया। पुलिस के जवानों ने सुबह से ही लेकर रात तक अपनी ड्यूटी को निभाने का काम किया। समितियों के लोगों के साथ ही जिले की जनता द्वारा दिए गए सहयोग को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...