प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित राष्ट्रीय शिल्प मेले की छठवीं शाम देर रात तक लोकनृत्यों की प्रस्तुति देखने के लिए श्रोताओं का समूह परिसर में मौजूद रहा। सृष्टि धर महतो व साथी कलाकारों ने शुंभ निशुंभ वध पर आधारित प्रभावशाली छाऊ नृत्य को देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे तो दिव्या सुधीर भावे व साथियों ने महाराष्ट्र की लोक परंपरा के प्रचलित लावणी नृत्य की प्रस्तुति से समा बाध दिया। आकर्षक वेशभूषा व भाव भंगिमाओं के बीच लावणी की प्रस्तुति मनमोहक रही। आखिरी प्रस्तुति कुमार उदय सिंह व साथी कलाकारों ने झिंझिया नृत्य के रूप में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...