अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- क्रांतिवीर चौराहे में गणेश महोत्सव जारी है। दूर-दूर से श्रद्धालु आशीर्वाद लेने के लिए महोत्सव में पहुंच रहे हैं। गणपति सेवा समिति की ओर से रोज प्रसाद वितरण के साथ भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। गुरुवार देर रात तक महोत्सव में भजन व कीर्तनों की धूम रही। शुक्रवार को लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी के कीर्तन गूंजे। झोड़ा गायन से भी श्रद्धालुओं ने रंग जमाया। 31 अगस्त को मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा। समिमि सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों से मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...