जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- ठाकुरबाड़ी बड़ी देवी के दर्शन के लिए लगी थी लंबी कतार नारियल और चुनरी चढ़ाने के लिए मची रही होड़ जहानाबाद, नगर संवाददाता दुर्गा पूजा परवान पर है। मंगलवार को पूरा शहर मेले के रुप में तब्दील रहा। शाम पांच बजे से लेकर देर रात तक पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी रही। लोग अपने परिवार के साथ मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में जा रहे थे। पूरा शहर भक्तों से पटा रहा। वहीं सबसे अधिक भीड़ ठाकुरबाड़ी स्थित मेला परिसर में देखने को मिली। ठाकुरबाड़ी में बड़ी देवी की स्थापना होती है। प्रत्येक व्यक्ति यहां जरूर आता है। बड़ी देवी के दर्शन और पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ी देवी के दर्शन करते हैं। मंगलवार को थाना चौक से लेकर ठाकुरबाड़ी तक तिल रखने की जगह नहीं मिल रही थी। वह...