जौनपुर, फरवरी 14 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित एक मैरिज हाल में बुधवार को शादी समारोह के दौरान देर रात तक डीजे बज रहा था। नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेज आवाज में रात बारह बजे के बाद तक बज रहे डीजे को बंद करा दिया। ईओ ने बताया कि मैरिज हाल पर देर रात तक डीजे बजाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि दुबारा देर रात तक डीजे बजने पर मैरिज हाल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...