मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर देर रात तक निगम की टीम कांवरिया मार्ग से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक सफाई में लगी रही। इस दौरान टीपर व अन्य वाहनों से कूड़ा का उठाव किया गया। आवश्यकता के अनुसार चूना व ब्लीचिंग पाउडर के भी छिड़काव किए गए। खासतौर पर सड़कों की सफाई में रोड स्वीपर मशीन लगी गाड़ी को भी उतारा गया है। श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम के स्तर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सावन में हर सप्ताह शनिवार से सोमवार तक दिन-रात तीन शिफ्टों में सफाई की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...