देहरादून, फरवरी 21 -- कांग्रेस नेताओं ने दून में देर रात तक चल रहे पब, बार और क्लबों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एसपी सिटी से मुलाकात कर इलाके की लोगों की समस्याओं को रखा। एसपी सिटी प्रमोद कुमार को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजपुर रोड समेत दून के अन्य क्षेत्रों में स्थित पब, बार और क्लब देर रात तक संचालित किए जा रहे हैं। इनमें नियम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक चलता है। इससे आसपास रहने वाले वृद्ध, बीमार और छात्र परेशान हैं। बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और आधी रात तक तेज म्यूजिक चलाया जा रहा है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने राजपुर रोड और जाखन इलाके में रात के वक्त होने वाले हुड़दंग को लेकर भी सख्त ...